Skip to content
Menu
  • Home
  • About Us
  • Privacy Policy
  • Contact Us
Menu

भारत में S 500 मिसाइल की क्यों हो रही है चर्चा ,जाने एस -500 मिसाइल के बारे में क्या क्या हैं खूबियां

Posted on May 19, 2025May 19, 2025 by Sumit Kumar

 

एस 500 मिसाइल विश्व का अभी तक सबसे बेहतर मल्टी रोल मिसाइल रक्षा तंत्र मानी जाती है । यह मिसाइल न केवल हवाई हमलों जैसे ड्रोन एवं लड़ाकू विमान को तो नष्ट करती है बल्कि उसके साथ-साथ अंतरिक्ष से आधारित और हाइपरसोनिक हथियार को भी ध्वस्त करती है ।

S 500 मिसाइल रूस को अल्माज आंतेई ने सन 2021 ई२स्वी में विकसित किया । इस मिसाइल की मारक क्षमता 600 किलोमीटर और 200 किलोमीटर की ऊंचाई तक है। इसका लक्ष्य इतना सटीक होता है कि वह बैलिस्टिक मिसाइल , ड्रोन , क्रूज मिसाइल , लड़ाकू विमान , हाइपरसोनिक हथियार , स्टील्थ जेट और विशेष रूप से छोटी मोटी उपग्रह को भी क्षतिग्रस्त करता है। इस मिसाइल में इंटरसेप्टर 77N6-N1 और 77N6-N हिट टू किल वाली टैकनोलजी से लैस है। यह मिसाइल एक साथ मल्टी टारगेट के लक्ष्य को निष्क्रिय करने में सक्षम है। S 400 की तुलना में S 500 अत्यधिक आधुनिक माना जाता है। S 500 मिसाइल को इस लिए भी हत्या आधुनिक माना जाता है क्योंकि यह मिसाइल अमेरिका के F 35 हाइपरसोनिक मिसाइल को आसानी से भेद सकते है

S 500 के बराबर माने जाने वाली मिसाइल निम्नलिखित इस प्रकार है

1. अमेरिका का एजिस कॉम्बैट सिस्टम है। यह समुद्र आधारित मिसाइल रक्षा प्रणाली के तहत SM-6 और SM-3 मिसाइल के साथ उपलब्ध रहता है यह दो मिसाइल की यह विशेषता है कि SM -6 मिसाइल हवाई एवं समुद्र के लक्षण को आसानी से ध्वस्त कर सकता है और दूसरा SM -3 मिसाइल अंतरिक्ष में बैलिस्टिक मिसाइल को भी ध्वस्त करने की क्षमता रखता है। यह युद्धपोतों पर तैनात रहते है। इसकी खूबी एक यह भी है या एक समय में अनेक क्षेत्र में रक्षा कर सकती है।

2.अमेरिका का THAAD टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस रक्षा प्रणाली है। इस मिसाइल की विशेषता यह है कि यह 200 KM रेंज और ऊंचाई 150 किलोमीटर तक आसानी से भेद सकता है। यह मिसाइल हिट टू किल बैलिस्टिक मिसाइल को सटीक से रोकने की क्षमता रखता है और यह विशेष रूप से परमाणु खतरे वाले मिसाइल को रोकने की भी क्षमता रखता है । हालांकि इस मिसाइल की क्षमता S 500 से कम है

3. यह इसराइल और अमेरिका के द्वारा Arrow- 3 जो कि यह संयुक्त प्रोजेक्ट है इसकी मुख्य विशेषता यह है कि इसका रेंज 2400 किलोमीटर और ऑपरेशन ऊंचाई 100- 200 किलोमीटर तक प्रभावकारी है। इसका लक्ष्य इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइलें आसानी से ध्वस्त कर सकता है और यह हिट टू किल वाली पॉलिसी पर काम करता है। और तो और यह मिसाइल परमाणु हथियारों से युक्त ICBM को लॉन्च के तुरंत बाद नष्ट करने की क्षमता रखता है।

इससे निष्कर्ष यह निकलता है कि S 500 वायु रक्षा प्रणाली में आज की आधुनिक युग में एक क्रांतिकारी परिदृश्य है। यह S 400 एवं अन्य इन सबों में से काफी अत्यधिक मिसाइल है। जो कि वैश्विक युद्ध के स्तर पर आसानी से खड़ा उतरता है। इस मिसाइल को बहुउद्देशीय रक्षा प्रणाली भी माना जाता है।

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • जापान को पीछे छोड़ ,चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत
  • क्या आपको पता है सेविंग अकाउंट में कितने पैसे रख सकते है? जान ले RBI क्या कहता है कितनी है निर्धारित लिमिट और क्या है नियम ?
  • होंडा ने भारत में CMX500 रेबेल को 5.12 लाख रुपये की कीमत पर किया लॉन्च जाने कब से शुरू होगी डिलीवरी
  • भारत में S 500 मिसाइल की क्यों हो रही है चर्चा ,जाने एस -500 मिसाइल के बारे में क्या क्या हैं खूबियां
  • व्यक्ति विशेष-पहले IIT फिर IIM उसके बाद मिला लाखो की नौकरी ,फिर कुछ ऐसा किया की सब हो गए हैरान !!

Recent Comments

No comments to show.

Archives

  • May 2025

Categories

  • अर्थव्यवस्था
  • आमदनी
  • ऑटोमोबाइल
  • डिफेंस
  • बैंकिंग
  • व्यक्ति विशेष
©2026 | Design: Newspaperly WordPress Theme