डिजिटल क्रांति और लोगो के जागरूक होने के कारण आज लगभग हर व्यक्ति के पास बचत खाता (Saving Account) मौजूद है. बैंकों में खाता रहने से आपका पैसा तो सुरक्षित रहता ही है साथ ही ऑनलाइन की सुविधा होने से पैसे की लेनदेन में भी आसानी होती है .आज के इस समय में हर एक व्यक्ति के पास एक या उससे अधिक सेविंग अकाउंट होता ही है
इस सेविंग अकाउंट में आप कितना रुपया रख सकते है उसके लिए RBI ने कैश लिमिट सेट कर रखा है आइए जानते है क्या है ये लिमिट
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बचत खाते में नकद जमा करने की सीमा तय की है. आप अपने बचत खाता में 10 लाख रुपए तक की राशि रख सकते है. यदि कोई खाताधारक इससे ज्यादा रकम जमा करता है, तो उसे इनकम टैक्स विभाग या बैंक को जानकारी देनी होती है.
10 लाख रुपए तक आप रख सकते है बचत खाते में
इस लेख में आपको ये तो पता चल ही गया होगा कि 10 लाख रुपए तक आप अपने बचत खाते में रख सकते है उससे ज्यादा की राशि पर आपको एआईआर (Annual Information Return) के तहत अपनी राशि घोषित करना अनिवार्य होगा आपको इस राशि पर कोई टैक्स देने की आवश्यकता नहीं होगी
लेकिन आय से अधिक संपति का आपको ब्यौरा देना होगा
क्या आप जानना चाहेंगे कि करेंट अकाउंट में क्या है लिमिट और कब देना होता है पैन कार्ड
#अगर आपके पास करेंट अकाउंट है तो आप 50 लाख रुपए तक की राशि अपने खाता में रख सकते है
#यदि कोई भी खाता धारक एक बार में 50 हजार या साल भर के तय सीमा से ज्यादा लेन देन करता है तो इस स्थिति में पैन कार्ड नंबर देना अनिवार्य होता है
#यह पैन नंबर इस लिए मांगा जाता है ताकि आपके हर ट्रांजेक्शन की जानकारी टैक्स डिपार्टमेंट को मिल सके
अगर आपके खाते में आय से अधिक राशि आती है तो आय का स्रोत बताना होगा जरूरी
आपके बैंक खाते में अगर आय से ज्यादा रुपए है या ट्रांजिस्ट होते है तो तुरंत बैंक को इसकी जानकारी दे .ऐसा करने से आप टैक्स विभाग के नजरों में पाक साफ रहेंगे
खाते में लिमिट से ज्यादा पैसा रखना अगर मजबूरी हो तो निवेश है बेहतर विकल्प
अगर कोई राशि लंबे समय से आपके बचत खाते (सेविंग अकाउंट) में रखा हो तो उस राशि को FD करे या म्यूचुअल फंड में निवेश करे इससे न केवल आपकी रकम सुरक्षित रहती है, बल्कि उस पर आपको ठीक ठाक ब्याज भी मिलता है.
