आपने मेहनत करके , काम करके खूब सारे पैसे कमाने के बारे में तो सुना होगा मगर बिना काम किए खूब पैसा कमाना इतना आसान नहीं होता.ऐसा नहीं है कि यह असंभव है , बिना काम किए भी पैसा कमाया जा सकता है . यह तब संभव है जब आप अपने पैसों को काम पर लगाते हैं जी हा आपने ठीक पढ़ा आज के युग में अगर आप अपने पैसों को सही ढंग से काम पर लगाते है तो यक़ीनन आपको नौकरी या काम करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी
आइए आगे विस्तार से पढ़ते है कि आप अपने पैसों को किन किन माध्यमों से काम पर लगा कर बहुत सारे पैसे कमा सकते है
1) शेयर बाजार में अपने पैसों को निवेश करे – अपने देश में जहां आज भी शेयर बाजार और उसमें निवेश करने को ले कर लोगों के मन में डर बना रहता है वो एक सटीक और सही जगह साबित हो सकती है अपने पैसों को काम में लगाने के लिए ,जी हां आप ठीक पढ़ रहे किसी कंपनी के शेयर खरीदना या उनमें निवेश करना और लंबे समय तक धैर्य बना के रखने से वो शेयर आपको अच्छा रिटर्न कमा के दे सकती है . आपको करना बस इतना है कि सही समय और सही कंपनी देख कर उसमें निवेश कर देना है
2) म्यूचुअल फंड में निवेश करे – अगर आप सीधे शेयर बाजार में निवेश नहीं कर सकते है तो आज बहुत सी ऐसी फंड मैनेज करने वाली कंपनी है जो आपके हमारे जैसे लोगों से पैसे ले कर उस पैसों को बाजार में निवेश करती है जिसमें औसतन 12 से 15% तक का रिटर्न सालाना मिलता है जो कि किसी भी बैंक के फ़िक्स डिपॉजिट से मिलने वाले रिटर्न से ज्यादा है
3) रियल स्टेट में निवेश करे – अगर आपके पास खुद का जमीन है तो आप घर या कमर्शियल स्पेस बना कर रेंट से अच्छी कमाई कर सकते है और समय के साथ उस प्रॉपर्टी की कीमत भी बढ़ती चली जाएगी
4) ऑनलाइन डिजिटल प्रोडक्ट्स सेल कर सकते है (जैसे ई बुक्स या कोर्स) – आज के डिजिटल दुनिया में आप कोई कोर्स ,बुक, ऐप या वेबसाइट बनाकर उससे अच्छी कमाई कर सकते है हां इसके लिए आपको कुछ स्किल सीखनी होगी जिसे आप यूट्यूब से आसानी से सिख सकते है
5) एफिलिएट मार्केटिंग / ब्लॉगिंग / यूट्यूब – एफिलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन मार्केटिंग का एक प्रारूप है जिसमें किसी वेबसाइट या उसके प्रोडक्ट को आप ऑनलाइन माध्यम से आप प्रमोट करते है ।
ब्लॉगिंग अपने विचारों को लिख कर वेबसाइट या ब्लॉग बना कर प्रस्तुत करना ब्लॉगिंग कहलाता है
यूट्यूब अपने विचारों को वीडियो के माध्यम से बताना वालों को यूट्यूबर कहा जाता है
इन तीनों के लिए एक ही चीज ही आवश्कता होती है वो है कंटेंट बनाना ,एक बार अगर आपको इसमें महारत हासिल हो जाए तो आप इन सबसे मोटे पैसे कमा सकते है
